<no title>भोपाल जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान

भोपाल जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान


बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी के आरोप के ऊपर बोले पीसी शर्मा


2 साल की सजा पर कानून में सदस्यता जाने का प्रावधान है 


मध्यान भोजन के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी और उसी के तहत बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा


भोपाल नगर निगम के बंटवारे पर बीजेपी के विरोध करने पर बोले जनसंपर्क मंत्री प्रीति शर्मा बंटवारे से काम नहीं चलेगा बीजेपी को विरोध में अपना कैंडिडेट खड़ा नहीं करना चाहिए



मध्य प्रदेश दिवस के मौके पर शिवराज सिंह के सीएम के साथ मंच साझा करने को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा शिवराज को केंद्र और राज्य में तवज्जो नहीं मिल रही है


पेंशन घोटाले को लेकर बोले जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा इस घोटाले के दोषी चाहे कैलाश विजयवर्गी हो या और कोई हो वह उसे बख्शा नहीं जाएगा


मध्यप्रदेश में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए फिल्म सिटी बनाएगी राज्य सरकार फिल्म सिटी की पॉलिसी पर बोले  जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भोपाल और इंदौर में बनाई जाएगी फिल्म सिटी


मध्य प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार मिले यही मुख्यमंत्री कमलनाथ का लक्ष्य है



केंद्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज लाखों लोगों के रोजगार छिन गए हैं


मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में मंदी का दौर है


4 नवंबर को बीजेपी द्वारा बिजली के बिल जलाने पर बोले जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बीजेपी को बिल ज्यादा नहीं चाहिए बल्कि बिल में घुस जाना चाहिए


Popular posts
भोपाल । शीतल दास की बगिया में मिली युवक की लाश
Image
<no title>नजीराबाद थाना प्रभारी ने नकली नोट चलाने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार नजीराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता....नकली नोट छापकर उनको बाजार में चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश....नजीराबाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 65000 की नकली करंसी जप्त की.... नजीराबाद थाना क्षेत्र में हाट बाजार में शुक्रवार को नकली नोट चलाते पकड़ा गया था आरोपी मनोज ...उक्त आरोपी की निशानदेही पर पकड़ा गया पूरा गिरोह... आरोपियों के नाम मनोज, अनीस सिकंदर, अजय नाथ,राजू सिरसागर और राहुल...चार आरोपी पकड़े गए राहुल अभी फरार है... नजीराबाद थाना प्रभारी आफ़ताब खान ने बताया ग्रुप का सरगना अनीस सिकंदर रातो रात अमीर बनना चाहता था इसलिए उसने नकली नोट छाप कर उन्हें चलाकर अमीर बनने की सोची
Image
<no title>Breaking नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का ऐलान भोपाल के पुराने शहर में नहीं बिक सकेगा अब खुले में मीट। शाहजहांनी पार्क के पास मत्स्य विभाग की ज़मीन पर जल्द बनेगा अत्याधुनिक मीट मार्केट।
Image
<no title>मप्र सरकार देगी दबंग सलमान को तोहफा। इंदौर के नर्सिंग होम में गूंजी थी सलमान खान की पहली किलकारी। कमलनाथ सरकार देगी तोहफा। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है. उनका जन्म 1965 में इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था. कमलनाथ सरकार कल्याणमल नर्सिंग होम को तोड़कर अब यहां सौ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अस्पताल बनाने जा रही है, जिसमें सलमान खान की बचपन की यादों को संजोया जाएगा.
Image
प्रेस नोट, थाना कोलार *भोपाल के कुख्यात व ईनामी/फरार भूमाफिया घनश्याम राजपूत को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार:-* घटना विवरण - दिनाँक 14/12/2019 को फरियादिया- श्रीमती कान्ता ललवानी उपाध्यक्ष आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था पता के 4/4 विन्डसर हिल्स चूनाभट्टी कोलार रोड भोपाल द्वारा प्रस्तुत एक लिखित आवेदन पत्र के मजमून से घनश्याम सिंह राजपूत व उसके आदमियों द्वारा फरियादिया की आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था ग्राम बैरागढ चिचली कोलार रोड भोपाल पर स्थित जमीन जिसका खसरा क्रमांक 521/1/2 रकबा 2.219 हेक्येटर एवं खसरा 522/17/2 रकबा 0.027 हेक्टेयर टोटल 2.246 हेक्टेयर ( 5.55 एकड ) पर अवैध कब्जा कर जबरन वसूली करने पर प्रथम दृष्टया आरोपी घनश्याम राजपूत व उसके आदमीयों के विरूध अपराध धारा-448,506,34भादवि.का पाया जाने से अपराध क्रं 1284/19 कायम कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग), श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड श्री अनिल वाजपेयी द्वारा शहर के कुख्यात भूमाफिया घनश्याम सिंह राजपूत व अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी एवं दिनांक 15/12/19 को प्रशासन के सहयोग से उक्त भूमि पर से आरोपी का अतिक्रमण हटाया गया है। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000/ रूपये ईनाम उदघोषणा की गई थी। आरोपियो की गिरफ्तारी- आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत की तलाश हेतू व उसके घर पर दी गई जो आरोपी घर पर मिला, जिसको थाना लाया गया, जिससे प्रकरण के सम्बध में पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की गई है। महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपियो की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में निरी. अनिल बाजपेई थाना प्रभारी कोलार, उनि ऐबी मसकोले, उनि जय कुमार सिंह , पउनि अमित भदौरिया, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Image