<no title>नजीराबाद थाना प्रभारी ने नकली नोट चलाने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार नजीराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता....नकली नोट छापकर उनको बाजार में चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश....नजीराबाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 65000 की नकली करंसी जप्त की.... नजीराबाद थाना क्षेत्र में हाट बाजार में शुक्रवार को नकली नोट चलाते पकड़ा गया था आरोपी मनोज ...उक्त आरोपी की निशानदेही पर पकड़ा गया पूरा गिरोह... आरोपियों के नाम मनोज, अनीस सिकंदर, अजय नाथ,राजू सिरसागर और राहुल...चार आरोपी पकड़े गए राहुल अभी फरार है... नजीराबाद थाना प्रभारी आफ़ताब खान ने बताया ग्रुप का सरगना अनीस सिकंदर रातो रात अमीर बनना चाहता था इसलिए उसने नकली नोट छाप कर उन्हें चलाकर अमीर बनने की सोची