प्रेस नोट, थाना कोलार *भोपाल के कुख्यात व ईनामी/फरार भूमाफिया घनश्याम राजपूत को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार:-* घटना विवरण - दिनाँक 14/12/2019 को फरियादिया- श्रीमती कान्ता ललवानी उपाध्यक्ष आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था पता के 4/4 विन्डसर हिल्स चूनाभट्टी कोलार रोड भोपाल द्वारा प्रस्तुत एक लिखित आवेदन पत्र के मजमून से घनश्याम सिंह राजपूत व उसके आदमियों द्वारा फरियादिया की आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था ग्राम बैरागढ चिचली कोलार रोड भोपाल पर स्थित जमीन जिसका खसरा क्रमांक 521/1/2 रकबा 2.219 हेक्येटर एवं खसरा 522/17/2 रकबा 0.027 हेक्टेयर टोटल 2.246 हेक्टेयर ( 5.55 एकड ) पर अवैध कब्जा कर जबरन वसूली करने पर प्रथम दृष्टया आरोपी घनश्याम राजपूत व उसके आदमीयों के विरूध अपराध धारा-448,506,34भादवि.का पाया जाने से अपराध क्रं 1284/19 कायम कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग), श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड श्री अनिल वाजपेयी द्वारा शहर के कुख्यात भूमाफिया घनश्याम सिंह राजपूत व अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी एवं दिनांक 15/12/19 को प्रशासन के सहयोग से उक्त भूमि पर से आरोपी का अतिक्रमण हटाया गया है। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000/ रूपये ईनाम उदघोषणा की गई थी। आरोपियो की गिरफ्तारी- आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत की तलाश हेतू व उसके घर पर दी गई जो आरोपी घर पर मिला, जिसको थाना लाया गया, जिससे प्रकरण के सम्बध में पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की गई है। महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपियो की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में निरी. अनिल बाजपेई थाना प्रभारी कोलार, उनि ऐबी मसकोले, उनि जय कुमार सिंह , पउनि अमित भदौरिया, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Popular posts
भोपाल । शीतल दास की बगिया में मिली युवक की लाश
• Muinuddin
<no title>Breaking नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का ऐलान भोपाल के पुराने शहर में नहीं बिक सकेगा अब खुले में मीट। शाहजहांनी पार्क के पास मत्स्य विभाग की ज़मीन पर जल्द बनेगा अत्याधुनिक मीट मार्केट।
• Muinuddin
हेल्थ मिनिस्टर तुलसी सिलावट का बयान
• Muinuddin
<no title>
• Muinuddin
14 , Mehandi vali gali tol vali masjid bhopal 462001
• Muinuddin
Publisher Information
Contact
aglisadi@gmail.com
9827221372
14 , Mehandi vali gali tol vali masjid bhopal 462001
About
Daily news
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn