<no title>मप्र सरकार देगी दबंग सलमान को तोहफा। इंदौर के नर्सिंग होम में गूंजी थी सलमान खान की पहली किलकारी। कमलनाथ सरकार देगी तोहफा। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है. उनका जन्म 1965 में इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था. कमलनाथ सरकार कल्याणमल नर्सिंग होम को तोड़कर अब यहां सौ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अस्पताल बनाने जा रही है, जिसमें सलमान खान की बचपन की यादों को संजोया जाएगा.